• बारिश के कारण लोगों को मिली गर्मी से राहत

    विगत दिनों से पूरे अचंल में भीषण गर्मी पड़ रही थी.25 मई से नौतपा लगने के बाद से तापमान में और अधिक बढोत्तरी हो गई थी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    खरोरा। विगत दिनों से पूरे अचंल में भीषण गर्मी पड़ रही थी.25 मई से नौतपा लगने के बाद से तापमान में और अधिक बढोत्तरी हो गई थी । झमाझम बारिश के बाद आज का दिन सुहावना रहा .थोड़ी बहुत उमस तो रही लेकिन तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की

    साँस ली विशेषकर किसानों के चेहरे खिले हुए थे।
     कई किसान अकरस जुताई  के लिए खेतों की ओर निकल पड़ेगा यदि आने वाले दिनों में पुन एक अच्छी बारिश हो जाए तो खेतों में जुताई का काम पूरी तरह से जोर पकड़ लेगा । लगभग सप्ताह भर से पूरे अंचल में  तेज गर्मी पड़ रही थी लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. विगत कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी को देखते हुए कल भी किसी को बारिश होने की उम्मीद नहीं थीं लेकिन देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने लगी मौसम को  देखते हुए खुले आँगन में सोने वाले लोग भी अपने अपने घरों के भीतर सोने चले गए रात 7 बजे8 बजे के बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जो 1घटे तक भी रिमझिम बारिश होती रही इस बारिश से पूरा अचंल तर हो गया .बिजली भी गुल हो गई जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली.
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें